‘देसी मुर्गा’ न देने पर भड़के दारोगा जी ने सरेराह पीटा
साहब दारोगा जी बीड़ी, माचिस, 500 रूपया, सब छोर लिए और कहा किसी से बताये तो कर देंगे एनकाउंटर
गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
प्रतापगढ़ में खाकी को शर्मशार करने वाला मामला संज्ञान में आया है। पूरे देवजानी गाँव के रहने वाले शक्कीर अहमद ने चौकी इंचार्ज भूपेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
देखें पीड़ित की तहरीर
महोदय जी, आपसे सविनय निवेदन है कि मैं सक्कीर अहमद सुत बसीर अहमद ग्राम देवजानी थाना कंधईं, जनपद प्रतापगढ़ का मूल निवासी हँ। घटना दिo 21.07-.2024 समय लगभग शाम 7 :00बजे की है, मैं शिवगढ़ से वापस आ रहा था तो रास्ते में मंगरौरा चौकी के पास पहले से खड़े दरोगा भूपेश नाथ सिंह अपनी टीम के साथ खड़े थे, मुझे देखते ही मेरी बुलट पर डण्डे से मारते हुए रोकने लगे, रोकने के बाद बत्तमीजी से पेश आते हुए बोले अब मिले हो रोड पर उस दिन घर गए थे तुम्हारे एक देशी मुर्गा मांगा तो मना कर दिए थे साले । अब बिना हेलमेट के बुलट चला रहे हो, तुम्हारा मैं क्या करूँ तो मैंने कहा साहब गलती हो गयी चलान कर दीजिए इतना कहते ही मुझे थप्पड़ मारने लगे बेज्जत करने लगे करने व मेरे निवेदन करने के बाद धक्का देते हुए बोले जाओ साले भांग जाओ चुपचाप घर जो तुमने किया था, वही हम भी किए अब तुम ठीक रहोगे, अगर कहीं किसी से शिकायत की तो मुकदमें में फँसाकर इनकाउण्टर कर दूँगा, यहाँ का चौकी इंचाजं मैं हँपर देखता पूरा जिला हँ, इतना कहते हुए मैं गाड़ी स्टार्ट कर आने लगा तो शर्टं की जेब में रखा 500/-रू0 निकाल लिए साथ में बीड़ी, माचिस, तम्बाकू, सब रख लिए फिर सिर पर थप्पड़ मारते हुए बोले चल रहे हो बुलट से रूपया रखे हो 500 भिखारी कहीं के। आये दिन क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं उपरोक्त दरोगा जी द्वरा की जा चुकी है, जिस सम्बन्ध में लोगों द्वरा शिकायत भी हुई है। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि प्राथीं का मेडिकल कराते हुए उक्त प्रकरण में जाँचकर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।