दारोगा ने दी धमकी कहा, पैसा देते रहो नहीं तो कर दूंगा इनकाउंटर

कंधई क्षेत्र के विजहरा चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

कंधई थाना क्षेत्र के बिजहरा चौकी इंचार्ज के ऊपर फर्जी मुकदमे में इनकाउंटर करने का आरोप लगा है ।पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है ।बता दें कि वामन कुमार पांडे पुत्र शैलेश कुमार बिजहरा ने अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज बिजहरा रामओवतार सिंह द्वारा उन्हें फर्जी मुकदमे में फसाने की बात की जा रही है ।झूठे प्रार्थना पत्र दिलवाकर उनके ऊपर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज करने की धमकी चौकी इंचार्ज द्वारा दी जा रही है। और पैसे की मांग की जा रही है। उनके दबाव में आकर वामन कुमार ने उनके खातों में कई बार पैसा भी भेजा। लेकिन वह लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं। वामन कुमार पांडे ने शिकायत में आरोप लगाया कि 16 सितंबर 2024 को ₹3200 और 17 सितंबर को 8500 चौकी इंचार्ज के खाते में धमकी देने के बाद भेजा है ।इसके बाद से लगातार चौकी इंचार्ज दबाव बना रहे है कि मेरे पास पैसा भेजते रहो इसी में तुम्हारी खैर है नहीं तो ऐसे मुकदमे में फंसा दूंगा कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा और कहीं शिकायत की तो तुम्हारा काउंटर कर दूंगा ।इस धमकी से पीड़ित और उसके परिवार में डर और दहशत का माहौल है।पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button