डी०आर०एस० हॉस्पिटल पट्टी के प्रबंधक एवं संचालक को दो लाख ₹ ब्याज सहित की क्षतिपूर्ति भरने का निर्देश
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी के मेला ग्राउंड रोड पर स्थित डी०आर०एस० हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ० डी०आर० सिंह पर प्रतापगढ़ उपभोक्ता फोरम ने एक 10 वर्ष पुराने मामले में 2 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति अधिरोपित किया है । शिकायतकर्ता निवासी मो० सलीम द्वारा 2005 में इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया था कि वे दुर्घटना में घायल में हो गए थे और उसके बाद उन्हें उक्त अस्पताल ले जाया गया जहां बिना डिग्री वाले अप्रशिक्षित नौसिखिए एक्स-रे टेक्नीशियन ने एक्सरे कर के मामूली चोट बता दिया जबकि चोट गंभीर थी । सप्ताह भर बाद जांच कराने पर इस बात की जानकारी पीड़ित को हुई और परेशानी उठानी पड़ी । जिसके कारणवश उन्होंने उपभोक्ता फोरम में इस बाबत कंप्लेंट किया । लगभग 10 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद 30 मार्च 2024 को उक्त मामले में निर्णय सुनाते हुए 2 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति 9% साधारण ब्याज वार्षिक सहित भरने का निर्देश दिया है ।