साक्षात्कार : फिर से चुनाव लड़ेंगे खेदन लाल जायसवाल, कहते हैं ‘ईमानदारी से की है पट्टी की सेवा अबकी जीतूँगा तो सीवर लाइन की समस्या हल होगी
वर्तमान चैयरमैन खेदन लाल जायसवाल फिर से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार..अपने किये कामों पर है भरोसा
गाँव लहरिया टीम
पट्टी । निकाय चुनावों की तारिख जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है प्रत्याशियों में बेचैनी बढती ही जा रही है ऐसे में पट्टी के वर्तमान चैयरमैन खेदन लाल जायसवाल होने वाले चुनाव में उतरने के लिए कमर कस चुके हैं। इनका कहना है, अगर पार्टी मौका देती है तो फिर से जीत कर आऊंगा । अपने पाच साल के किये हुए कार्यों से संतुष्ट खेदन लाल जायसवाल कहते हैं पट्टी के दिल में वही हैं ..बता दें की पिछली बार भाजपा से चुनाव लड़ कर करीब 1500 वोटों से जीते थे खेद्नलाल जायसवाल दुसरे नम्बर पर कमलापति जायसवाल थे जो की निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे और तीसरे नम्बर पर समाजवादी पार्टी से कैलास सिंह थे ।