ग्राम पंचायत गहबरा में जांच टली, शिकायतकर्ता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

विकास खंड आसपुर देवसरा के गहबरा ग्राम सभा का है मामला

ग्राम पंचायत गहबरा, विकास खंड आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ में प्रस्तावित स्थलीय जांच एक बार फिर स्थगित हो गई है। जिला युवा कल्याण प्रादेशिक विकास अधिकारी कार्यालय के पत्र (पत्रांक- 581/यु.क./जांच/2024-25, दिनांक 20.03.2025) के अनुसार, यह जांच 2 अप्रैल 2025 को निर्धारित की गई थी। लेकिन जांच अधिकारी ने स्लिप डिस्क की स्वास्थ्य समस्या का हवाला देते हुए चलने-फिरने में असमर्थता जताई और इस तिथि पर जांच करने में असमर्थता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नई तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी।इस घटनाक्रम से नाराज शिकायतकर्ता ने जांच प्रक्रिया और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि “पूरा सिस्टम भ्रष्ट है। जांच को बार-बार टाला जा रहा है, जो सच्चाई को दबाने की साजिश का हिस्सा लगता है। मैं न्याय के लिए हाई कोर्ट जाऊंगा।” उनकी यह प्रतिक्रिया जांच में देरी और पारदर्शिता की कमी को लेकर गहरे असंतोष को दर्शाती है।स्थानीय लोगों के बीच भी इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई का मानना है कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जांच को टालना संदेह पैदा करता है। प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन जांच अधिकारी के आश्वासन के बाद नई तिथि की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच, शिकायतकर्ता के हाई कोर्ट जाने की बात ने मामले को और गंभीर बना दिया है। आगे की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button