उड़ैयाडीह: गाँव के प्राइमरी स्कूल का पढा़ छात्र इरशाद अहमद बना पीसीएस अधिकारी, विद्यालय में हुआ सम्मान
रामराज इण्टर कालेज पट्टी से पास किया इण्टरमीडिएट
गाँव लहरिया न्यूज/बेलखरनाथ धाम
प्रतापगढ़।लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश का रिजल्ट आते ही बेलखरनाथ धाम ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उड़ैयाडीह फर्स्ट के प्रधानाध्यापक हरि प्रसाद वर्मा जी का उत्साह सातवें आसमान को छूने लगा क्योंकि उनके प्रिय छात्र इरशाद ने पीसीएस की परीक्षा में बड़ी सफलता पाई है। प्राथमिक विद्यालय उडैयाडीह प्रथम मे अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए इरशाद ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों की शिक्षा और अनुशासन को बताया। बता दे कि इरशाद अहमद का चयन रजिस्टार पद पर हुआ है। उड़ैयाडीह बाजार निवासी अब्दुल कयूम के चार पुत्रों में सबसे बड़े इरशाद ने पीसीएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इरशाद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 2001-2002 में प्रा० वि० उडैयाडीह – प्रथम, हाई स्कूल – सूर्य किशोरी देवी इंटर कॉलेज, इण्टरमीडिएट रामराज इण्टर कालेज पट्टी और बी०ए० एवं एल-एल०बी० इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया.जिसके बाद इरशाद का चयन ग्राम सेवक एवं लेखपाल पद पर भी हुआ था किंतु लेखपाल परीक्षा का परिणाम निरस्त होने के बाद भी वह निराश नहीं हुआ और बड़ी सफलता के लिए जुट गया।अपने दूसरे प्रयास में इरशाद ने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
पीसीएस नव चयनित इरशाद को अपने बीच पाकर विघालय के छात्र छात्राये बहुत उत्साहित दिखे! इस खबर से जनपद वासियों के साथ ही क्षेत्रीय जनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।मुख्य अतिथि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष डॉ०विनोद त्रिपाठी ने हर्ष ब्यक्त करते हुए पीसीएस चयनित इरशाद के साथ ही उनके प्राथमिक गुरु हरिप्रसाद वर्मा जी को भी बधाई दी है ! इस मौके पर रीता मौर्या, शिव कुमार पाण्डेय, आशीष त्रिपाठी, कोमल मिश्रा, सरिता देवी सरोज, एवं सोनी गुप्ता सहित शिक्षक – शिक्षिकाये सहित बच्चे मौजूद रहे!