क्या पूर्व मंत्री ‘मोती सिंह’ के प्रयासों पर पानी फेर रहा पट्टी नगर पंचायत ?

लो बोलटेज की समस्या से जूझ रहे पट्टी नगर को मिली थी 100KV के 13 ट्रांसफार्मर की सौगात

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

लो बोलटेज की समस्या से जूझ रहे पट्टी नगर के लोगों की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग की तरफ से नगर को नए ट्रांसफार्मर की सौगात मिली थी। लगभग 2 माह बीत जानें के बावजूद नगरपंचायत की लेट लतीफी के चलते अभी नए ट्रांसफार्मर अपनी जगह पर स्थापित नहीं हो सके हैँ। गाँव लहरिया को जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बताया था कि पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह के विशेष प्रयास से यह सौगात नगर को मिली है अब ऐसे में जबकि पूर्व मंत्री ने विशेष प्रयास कर विद्युत विभाग से ट्रांसफ़ार्मर उपलब्ध करा दिया तो फिर नगर पंचायत आखिर लम्बा वक्त बीत जाने के बाद भी ठीहा क्यूँ नहीं बनवा पाया? क्या नगर पंचायत पूर्व मंत्री के प्रयासों पर पानी फेर रहा है।

क्या कहते हैँ नगर अध्यक्ष

गाँव लहरिया रिपोर्टर से बात चीत के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि यह बात सही है की मंत्री जी के विशेष प्रयास से नगर पंचायत को पूर्व में ही ट्रांसफार्मर की सौगात मिल गई थी लेकिन ट्रांसफार्मर को स्थापित करने के लिए पक्का ठीहा बनवाया जाना था जिसकी प्रक्रिया में थोड़ा समय लग गया फिलहाल ठीहा बनवाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा।

 

देखें सम्बंधित ख़बर..

पट्टी नगर को बिजली विभाग की सौगात, मिले नये ट्रांसफार्मर

Related Articles

Back to top button