क्या कोर्ट के आदेश पर भारी ‘दारोगा’ जी से सेटिंग??

न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद पट्टी पुलिस की शह पर निर्माण कर रहा स्कूल का प्रबंधक ,न्याय प्रणाली एवं कानून व्यवस्था का उड़ा रहा मजाक

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी नगर के वार्ड न० 9 निवासी कृष्ण कुमार शुक्ल का आरोप है कि उनकी बैनामे की भूमि पर सिविल कोर्ट के स्थगन आदेश होने पर भी विपक्षी राघवराम एवं उनके पुत्रों द्वारा पट्टी पुलिस के एक बहुचर्चित दरोगा की मदद से जबरन कब्जा किया जा रहा है तथा न्यायालय के स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।  आरोपी द्वारा पीड़ित की जमीन पर उसके द्वारा जबरन टीनशेड इत्यादि रखकर अवैध निर्माण किया जा रहा है । जब आरोपी ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की तो उल्टा उनको ही पाबंद कर जबरिया टीन शेड रखवा दिया गया।

उच्चाधिकारियों से की शिकायत

उक्त मामले में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से उपेक्षित होने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है । फिलहाल गाँव लहरिया रिपोर्टर मामले की पड़ताल कर रहे है और आगे की जानकारी अगली ख़बर में देंगे.. कौन है वो दारोगा जिसपर लग रहा आरोप?? क्या न्यायलय ने स्थगन आदेश दिया था? क्यूँ न्यायालय के आदेश के अनुपालन में फेल हो रही पट्टी पुलिस??

Related Articles

Back to top button