बिजली बिल जमा करने पर मिल रही बम्पर छूट, अवर अभियंता जयराज राजपूत ने दी जानकारी

जन प्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों को योजना का लाभ लेने के लिए किया जागरूक

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

बिजली बिल जमा करने पर उपभोकाताओं के लिए विभाग की तरफ से बम्पर छूट आ गई है। पट्टी/उडैयाडीह विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता जयराज राजपूत ने पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जयसवाल के अलावा ग्राम प्रधान सरखेलपुर,गोई, लौवार,अमहरा,रसुलहा,सुखऊ दुबौली, गजरिया,उडैयाडीह,दोनई, के साथ ही सीएचसी केंद्र पर जाकर योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इस संबंध में अवर अभियंता जयराज राजपूत ने बताया कि जल्दी आए ज्यादा छूट पाए के अंतर्गत उपभोक्ता इसका लाभ ले सकते हैं। यह योजना जनवरी तक रहेगी ।इस दौरान विद्युत कर्मी गोविंद पाल सुरेश कुमार, सहित कई लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button