कबड्डी प्रतियोगिता: महदहा टीम ने मारी बाजी, बीबीपुर उपविजेता

गाँव लहरिया न्यूज़/

बजरंग दल द्वारा पट्टी नगर के पार्क में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया ।बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिन्स बरनवाल ने बताया की बजरंग दल खेलों के माध्यम से बच्चों के अन्दर छुपी क्षमता को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है आज भी बच्चों के अन्दर वह गुण है जिससे बच्चे अपने परिवार का का रोशन कर सकते हैं। कबड्डी में महदहा की टीम विजेता रही और बीबीपुर की टीम उपविजेता रही ।श्रीरामलीला समिति के प्रबन्धक सुरेश जायसवाल एवं सह प्रबन्धक रमेश सोनी ने खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। खेल के दौरान आदर्श बरनवाल,राजाराम सिंह,उत्कर्ष चौधरी,विशाल शर्मा,शिवम कनौजिया,साहिल गौतम मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button