महाकुंभ में मुफ्त मोबाइल चार्जिंग पॉइंट लगाएगी KDM
चीफ मार्केटिंग डायरेक्टर सचिन ने दी जानकारी
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रयागराज
प्रयागराज में होने वाले भव्य और दिव्य महाकुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए केडीएम (KDM) ने एक नई पहल शुरू की है। कंपनी महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त मोबाइल चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध कराएगी।
इस मौके पर KDM के चीफ मार्केटिंग डायरेक्टर (CMD) सचिन ने गांव लहरिया न्यूज के रिपोर्टर अतुल पुजारी से बात की। उन्होंने बताया, “महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए KDM अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह हमारी ‘हर घर KDM’ की सोच को मजबूत करने का एक और कदम है। हमारा उद्देश्य सिर्फ उत्पाद बेचने का नहीं, बल्कि समाज के लिए उपयोगी बनना भी है।”
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी और KDM की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) मनीषा, KDM के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश माली, और वरिष्ठ सलाहकार अभिषेक पांडेय भी मौजूद थे।
KDM का सफर और लक्ष्य:
KDM की शुरुआत साल 2011 में हुई थी।कंपनी का उद्देश्य देश के छोटे शहरों तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण मोबाइल एक्सेसरीज जैसे चार्जर, इयरफोन, स्पीकर और नेक बैंड आदि उपलब्ध कराना है।साल 2021 तक, KDM ने 1000+ डिस्ट्रीब्यूटर और 25,000+ डीलर्स का नेटवर्क तैयार किया।संस्थापक नीलेश माली ने बताया कि कंपनी साल 2025 तक इस नेटवर्क को एक लाख से अधिक तक ले जाने का लक्ष्य रखती है।वर्तमान में KDM का सालाना कारोबार 50 करोड़ रुपए से अधिक है।
समाज के साथ विकास
महाकुंभ के दौरान मुफ्त चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध कराने का कदम KDM की समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है। सचिन ने कहा, “सिर्फ व्यापार बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों का भरोसा जीतने और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए KDM हमेशा तत्पर रहेगा।”महाकुंभ में ये सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी साबित होगी, बल्कि कंपनी के ‘हर घर KDM’ विजन को भी मजबूत बनाएगी।
रिपोर्ट: अतुल पुजारी, गांव लहरिया न्यूज