कुंदनपुर कांड अपडेट : पुलिस टीम के साथ अभद्रता, गाली गलौज, मारपीट कर घायल करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा हुआ दर्ज
आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश जारी
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
26 सितंबर को थाना पट्टी पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुुन्दनपुर में नोटिस तामिला कराने हेतु पहुंची, तो आरोपी के घर की महिलाओं द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्रता, गाली गलौज, ईट-पत्थर, लाठी डंडा व हंसिया लेकर हमला किया । ईट पत्थर लगने से 04 पुलिस कर्मियों को चोटे आई व घायल हो गये ।
मुकदमा हुआ दर्ज
पुलिस टीम के साथ अभद्रता, गाली गलौज, मारपीट कर घायल करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के प्रकरण में थाना पट्टी पुलिस द्वारा आरोपीगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0- 298/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 121(1), 115(2), 351(2), 125, 132, 221, 352, 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है । थाना प्रभारी पट्टी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है ।
क्या कहते हैँ पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सरकारी कार्य में बांधा डालना एवं दुर्व्यवहार करना दंडनीय अपराध है। ऐसे अपराध कारित करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। बड़े बुजुर्गों को अपने बच्चों/व्यक्तियों को इस प्रकार के अपराध कारित करने से रोकना चाहिए व बच्चों को जागरुक किया जाना आवश्यक है।