कुंदनपुर कांड अपडेट : महिलाओं को पेशेवर अपराधियों की तरह पेश करना उनकी परेड कराना शर्मनाक: गोपाल जी
पुलिस के इस रवैया से निराशा
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
बीती रात वायरल वीडियो में कुंदनपुर की महिलाओं ने पुलिसिया उत्पीड़न से तंग आ कर आत्महत्या की बात की थी किंतु सुबह मामले में नया मोड़ आता दिखा और उक्त महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । प्राप्त सूचना के अनुसार न्यायालय से कुछ महिलाओं को कुछ शर्तो के साथ घर भेज दिया गया बाकी आरोपी अभी फरार है । मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रतापगढ़ के एम०एल०सी० एवं जनसत्ता दल के नेता अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने पुलिस की एकतरफा कार्यवाही का विरोध किया है तथा कहा है कि यह पुलिसिया तानाशाही है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा । वे और उनकी पार्टी पूरी तरह से सामाजिक न्याय एवं विधि के शासन की पक्षधर है तथा उनके जिले में किसी भी प्रकार से आम जन का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । गाँव लहरिया रिपोर्टर से बात चीत के दौरान गोपाल जी ने कहा कि पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफ आई आर के अनुसार यदि महलाएं पुलिस पर हिंसक हुई तो इसके पीछे की वज़ह क्या थी महिलाये हिंसा पर मजबूर क्यूँ हुई इस बात की भी जाँच होनी चाहिए। पट्टी की पुलिस द्वारा जिसे प्रकार से महिलाओं की परेड कराई गई वह शर्मनाक है।
चर्चित दरोगा पर भी हो कठोर कार्यवाही
गोपाल जी ने इन दिनों खूब चर्चा में चल रहे दरोगा इंद्रेश प्रजापति पर भी कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों से शिकायत करने तथा कार्यवाही कराने की बात की है । ज्ञात हो कि महिलाओं के अनुसार उक्त दरोगा ने उनके साथ बदसलूकी की तथा उनके कपड़े फाड़े जबकि दरोगा के अनुसार महिलाओं ने उसकी पिटाई की तथा जानलेवा हमला किया ।