कुशहा गाँव : महिला ने फांसी लगाकर दी जान
गाँव लहरिया न्यूज़/ सैफाबाद
पट्टी थाना क्षेत्र के सैफाबाद इलाके के कुशहा गांव में बीती रात एक महिला ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशहा गांव के फतेह बहादुर वर्मा की पत्नी फूल कली ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पार्जन उठे तो लाश छत की सिद्धि के ऊपर पाइप में लटकती हुई मिली। पूरे मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस के लिए मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।मृतक फूलकली अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई एक बच्ची 1 साल की दूसरी 6 साल की बताई जा रही है।