पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय पारसनाथ यादव

बीएचयू से आए डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

गाँव लहरिया न्यूज़/आसपुर देवसरा

बुधवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के दलापुर स्थित पारसनाथ शिक्षण व प्रशिक्षण महाविद्यालय में महाविद्यालय के संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वर्गीय पारसनाथ यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉक्टरो ने आए हुए हजारों लोगों का निःशुल्क परीक्षण कर उनका इलाज किया तथा दवा वितरण कर किया गया।

बुधवार सुबह 11:00 बजे क्षेत्र के सैकड़ो लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे । बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉक्टर जनरल फिजिशियन अमित सोनी , मीनाक्षी तिवारी स्वास्थ्य एवं टीवी रोग विशेषज्ञ , ए0के0 तिवारी चर्म रोग विशेषज्ञ , एम0एच0 अंसारी डेंटल और ओरल सर्जन, डॉ विकास पांडे ने मरीजों का परीक्षण किया और आये हुए मरीजो का फेफड़ों के लिए टीएफटी, शुगर, कोलेस्ट्रोल, बीपी तथा खून की जांच करवाने के बाद उनका परामर्श देते हुए दवा भी वितरित किया गया।

महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र यादव ने बताया कि बड़े भाई पारसनाथ यादव के सेवा भावना से हम सभी लोगो तथा समाज को प्रेरणा मिलती है। उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों को लाभान्वित करते हुए उनका इलाज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रिंसिपल दिनेश यादव ,शिक्षक नरसिंह यादव, मनोज तिवारी ,रंजीत, राजनाथ, महेंद्र कुमार ,विकास ,मुकेश, लाल साहब, रमेश, रामाशंकर यादव, संदीप यादव ,शिव बहादुर सिंह गुड्डू सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button