विधि छात्र-छात्राएं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को विधिक रूप से करें जागरूक : सुमित पवार, सचिव DLSA

श्री चिंतामणि स्मारक विधि महाविद्यालय गोड़े आयोजित हुई संगोष्ठी

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश एव जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में श्री चिंतामणि स्मारक विधि महाविद्यालय गोड़े प्रतापगढ़ में विधि छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार ने कहा कि कनेक्टिंग विद काज का उद्देश्य विधि छात्र-छात्राओं को लोगों को विधिक जागरूकता के लिए प्रेरित करने के संदर्भ में है। विधि छात्र-छात्राएं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को विधिक रूप से जागरूक कर उसका वीडियो डॉक्यूमेंटेशन तैयार करें। इसके संदर्भ में उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विधि छात्र-छात्राओं को लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है । इस अवसर पर पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली विधिक सेवाएं एवं मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ अजय सिंह ,डॉ हरिशंकर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी ,रवि कुमार पाण्डेय प्रवक्ता, अनिल उपाध्याय, अनिल वर्मा, विनोद कुमार ,आदित्य दुबे, कुलदीप मिश्रा ,कविता विश्वकर्मा, कुंजीलाल गुप्ता ,अर्पिता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन विधि छात्रा दृष्टि सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button