मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं उपलब्ध कराएगी लीगल टीम
लीगल सर्विस यूनिट फार चिल्ड्रेन नाम से जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ में बनाई गई नई कमेटी
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय सभागार में लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन कमेटी के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में लोगों को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार ने कहा कि मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, उनके स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं शिक्षा व कानूनी सहायता की उन तक पहुंच बनाने के लिए इस समिति का गठन किया गया है ,जो समाज में ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं उपलब्ध कराएगी। जिसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, हक कानूनी सहायता के बारे में जागरूकता फैलाना है। बच्चों के लिए कानूनो, योजनाओं और नीतियों को लागू करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने का कार्य यह समिति करेगी। दिव्यांग, अनाथ, गरीब बच्चों को शासन द्वारा हर प्रकार की विधिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान करने में यह समिति सहयोग करेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ओम प्रकाश दुबे, नीरजा कुमारी प्रशासक वन स्टाप सेंटर, अभय प्रताप सिंह डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पीएलवी एवं पैनल अधिवक्ता सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।