वृक्ष की जब करेंगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा
नगर स्थित विद्यालय रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी के कैडेट्स द्वारा लगाया छायादार वृक्ष
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
18UP एनसीसी बटालियन प्रतापगढ़ के तत्वाधान में 5 /18 राम राज इंटर कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ के एनसीसी कैडेटो द्वारा वृक्षारोपण के साथ साथ जोरदार नारा लगाया गया। वृक्ष की जब करेंगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा, पेड़ लगाए जीवन बचाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने कैडटो को वृक्षारोपण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है क्योंकि वृक्ष पर्यावरण को आक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। वृक्ष पूरे वातावरण को हमेशा साफ और स्वच्छ रखने हैं यदि पर्यावरण बचाना है तो हम सबको वृक्ष लगाना है।18 यू पी एनसीसी बटालियन प्रतापगढ़ के नायक सूबेदार सुनेद्र जी ने कहा कि वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान जीवनदाई ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित करते है। वृक्षारोपण से प्रदूषण भी कम होता है जिससे आने वाली पीढियो का जीवन सुरक्षित रहता है इसीलिए सभी एनसीसी कैडेटो कोअपने-अपने गांव में खाली पड़ी जमीनों में वृक्षारोपण करके पर्यावरण बचाने का काम करें जिससे हम सब का जीवन सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में सतीश पांडे राजेश दुबे एनसीसी प्रभारी नीलाभ मिश्र प्रमोद दुबे अरुण मिश्र जगन्नाथ यादव अवलेश कुमार सिद्धेश शुक्ल वेद प्रकाश उपाध्याय संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।