सोनाही में लाइन बनाते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ लाइनमैन, हालत गंभीर
श्वेता वर्मा /रिपोर्टर गाँव लहरिया न्यूज
सोनाही । विद्युत उप केंद्र सोनाही सब स्टेशन पर लाइनमैन के कार्य पर सचिन शुक्ला द्वारा 3:15 बजे सोनाही फीडर पर आरा मशीन के पास सोना ही गांव की लाइन बनाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिससे गंभीर चोट आई । प्रयागराज उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी के क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा के अनुसार सचिन शुक्ला गंभीर है वर्तमान में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में सर्जिकल वार्ड में फीमेल वार्ड के बगल 25 नंबर बेड पर हैं।