खटारा रोडवेज से मिलेगी मुक्ति ‘बेल्हा डिपो’ में आयेंगी लग्जरी बसें : एआरएम, पीके कटियार

प्राइवेट बस संचालकों व एजेंसियों से एसी, कोच, लग्जरी बसों को संबद्ध करने की है तैयारी

गाँव लहरिया डेस्क।
प्रतापगढ।  बेल्हा में रोडवेज की ज्यादातर बसें खटारा हो गई हैं। उन पर सफर करने पर तय नहीं होता कि कहां रुक जाएं और उतरकर धक्का लगाना पड़े। एसी व लग्जरी गाड़ी तो यहां के लिए जैसे हैं ही नहीं। अब रोडवेज ने प्राइवेट बस संचालकों व एजेंसियों से एसी, कोच, लग्जरी बसों को संबद्ध करने की तैयारी की है। ऐसी बसें प्रतापगढ़ से कई मुख्य रूट पर चलाई जाएंगीं। प्रतापगढ़ डिपो में 72 बसें हैं। इनमें से 25 अनुबंधित हैं। निगम की खुद की बसों में दो दर्जन से अधिक अपनी मियाद पूरी कर चुकी हैं। उनको मरम्मत करके चलाया जा रहा है। अब इस तरह की खटारा बसों से यात्रियों को छुटकारा मिलने जा रहा है।

हाल ही में शासन ने आदेश भी जारी किया था कि जल्दी अब खटारा बसों को परिवहन से हटाया जाए। उनकी जगह अच्छी दशा की संबद्ध बसें चलाई जाएं। ऐसे में अब बस सेवा में अधिकांश हिस्सा अनुबंधित का होगा, निगम का कम किया जाएगा। साथ ही बस स्टेशन में बैठने की सुविधा, शौचालय, परिसर की साफ-सफाई, पीने का पानी, बिजली एवं पंखा आदि की व्यवस्था भी ठीक की जाएगी। संबद्ध होने पर बसें राजधानी लखनऊ व कानपुर के साथ धार्मिक शहरों के लिए चलाने पर फोकस रहेगा। अयोध्या, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, चित्रकूट, दिल्ली के लिए लग्जरी एसी बसें चलाई जाएंगीं। इसके अलावा अन्य लोकल बसों को अंचल में चलाकर निगम की आय बढ़ाने में तेजी लाई जाएगी। यह बसें मुख्य रूप से कुंडा व पट्टी रूट पर चलेंगी। यह जनपद के ऐसे रूट हैं, जिन पर रोडवेज सेवा न के बराबर है।

प्राइवेट बस संचालकों व एजेंसियों को अनुबंध की इस शर्त को मनना होगा

बस का फिटनेस हो, उसके सारे टैक्स जमा हों। बस में प्राथमिक चिकित्सा बाक्स हो, बस की बाहरी और आंतरिक दशा अच्छी हो। चालक पूरी तरह से प्रशिक्षित व डीएल धारक हो। बसों का रूट निगम तय करेगा, जिससे मानना अनिवार्य।
एआरएम रोडवेज पीके कटियार ने बताया बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव हो, ऐसा निगम का प्रयास है। जर्जर बसों को हटाकर अनुबंधित सेवा की अच्छी स्थिति वाली ज्यादा से ज्यादा गाडि़यों को लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयुक्त सुविधा प्रदान की जाएगी। साभार ।

 

Related Articles

Back to top button