प्रशासन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूझ-बूझ से स्थापित हुआ मां अम्बे पण्डाल

सारडीह में पंडाल स्थापना को लेकर दुर्गा पूजा समिति और प्रशासन में हुई थी रस्साकसी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी ब्लाक के सारडीह ग्राम सभा में विगत कई वर्षों से दुर्गा पूजा का पण्डाल लगता था कोरोना काल के बाद दो वर्ष का अन्तराल हो जाने के बाद इस वर्ष पण्डाल लगकर तैयार हो गया लेकिन प्रशासन की गाईड लाइन के मद्देनजर कुछ चीजें अव्यवस्थित थीं जिससे वहां के स्थानीय भक्तों और ग्रामवासियों के बीच उहापोह की स्थिति पैदा हो गयी जिससे वहां पर मूर्ति स्थापित नहीं हो सकी ।

उक्त घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिन्स बरनवाल पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया और सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करके मूर्ति स्थापित करवाया जिससे भक्तों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी ।

 

उक्त अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष अम्बिकेश तिवारी,बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक दुर्गेश तिवारी,शुभम प्रजापति,समिति अध्यक्ष राम प्रेम मौर्या,प्रदीप मौर्या,प्रधान राहुल कुमार,अंकित मौर्य,पवन सिंह,उत्सव उपाध्याय,बृजेश कुमार मौर्य,दीपक कुमार मौर्य समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button