मैजिक डाला की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा, चालीस घरों की आपूर्ति ठप

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/रखहा (प्रतापगढ़), बुधवार। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे एक अनियंत्रित मालवाहक मैजिक डाला ने चक दूला पुर कांपा हरि गांव में सड़क किनारे लगे बिजली विभाग के 11 हज़ार वोल्ट के हाई टेंशन खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि खंभा पूरी तरह टूटकर सड़क पर गिर गया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

खंभा गिरने से हाई टेंशन तारों की टकराहट से चिंगारी निकली और नज़दीक के गेहूं के खेत में आग लग गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।इस घटना से तीन पुरवे — चक दूला पुर, कांपा हरि और आसपास के क्षेत्र के लगभग 40 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली कटने से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों की मांग

बिजली उपभोक्ता सलमान, अब्दुल रऊफ, सद्दाम, सलीम, जब्बार, समसुल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल नया खंभा लगाने और आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि गर्मी और रमज़ान के चलते बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

बिजली विभाग का जवाब

इस संबंध में जब एसडीओ सदर अर्जुन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खंभा टूटने की सूचना मिल चुकी है। नया खंभा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, मैजिक डाला चालक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button