सामाजिक समानता का संदेश देता है मकर संक्रांति पर्व: नागेंद्र मिश्र
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पट्टी नगर की केशव शाखा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गाँव लहरिया न्यूज़/ पट्टी
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पट्टी नगर की केशव शाखा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड संघ चालक रामपति चौरसिया ने इस पवित्र पर्व के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मकर संक्रांति को भारतीय संस्कृति की एक विशेष धरोहर बताते हुए इसकी धार्मिक और सामाजिक उपयोगिता पर विचार साझा किए।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नागेंद्र मिश्र ने खिचड़ी पर्व की परंपरा को रेखांकित करते हुए इसे समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक समानता का संदेश देता है और लोगों को एकता के सूत्र में पिरोता है।कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह सुभाष सोनी द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। इस आयोजन में नगर के सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन खिचड़ी प्रसाद वितरण और सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ।