सोनपुर गांव : दहशत से शरणार्थी बने कई ब्राह्मण परिवार

प्रशासन को धता बता कर चुपके से मौलाना के घर पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक आर के वर्मा समेत कई सपा नेता

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में मदरसा संचालक मौलाना फारूक की हत्या के हफ्ते भर बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई।पूरे गांव में आज भी दहशत का माहौल बरकरार है। कई घरों में अभी भी ताले लटक रहे हैं। पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी घर वापसी को तैयार नही हुए बेगुनाह ब्राह्मण परिवार। यद्यपि की पूरे गांव में पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से रात दिन पहरा दे रहे हैं। वही पीड़ित परिवार से मिलने सपा के प्रतिनिधि मंडल के सोनपुर गांव आने की खबर से जिले में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई और हिंदू संगठन भी एकजुट होकर सोनपुर गांव में बेगुनाह पीड़ित परिवार की मदद के लिए मन बना लिया था,। हालांकि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से किसी भी राजनीतिक गतिविधि पर रोक लगा दिया और एहतियात के तौर पर कई थानों की फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया है। बावजूद ईसके समाजवादी पार्टी के विधायक आर के वर्मा समेत कई सपा नेता चुपके से मौलाना के घर पहुँच गए।

रिश्तेदारों के यहां शरणार्थी बने सोनपुर गाँव के लोग

मौलाना फारूख की कत्ल के नामजद आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं लेकिन घटना के वक्त मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपी के साथ साथ पड़ोसी निर्दोष हिंदू _घरों में जो पत्थर बाजी, तोड़फोड़, गाली गलौज आदि किया।उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रतिशोध की इस घटना में गांव के दिनेश चंद्र पांडेय, जयप्रकाश पांडेय ए राजेश चंद्र पांडे अनिल कुमार पांडे रमाकांत पांडे लाला पांडे आदि करीब सात हिंदू,ब्राह्मण परिवार आज भी रिश्तेदारों के यहां शरणार्थी बने हैं और अपने घर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button