सामूहिक विवाह: 18 में से 16 जोड़ों ने सामूहिक विवाह में निभाई रस्मे, देसी नाच ने खूब किया मनोरंजन
बागपत से दुल्हन लेने पट्टी पहुंचे दुल्हे ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत की शादी
गाँव लहरिया
पट्टी। पट्टी विकासखंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहतसैम विवाह का आयोजन किया गया आयोजन में 18 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से मौके पर 16 जोड़ों ने विवाह की तमाम रस्मे निभाई जबकि दो जोड़े किन्ही कारन बस नहीं उपस्थित हो सके ।
बागपत से आया दूल्हा रहा चर्चा का विषय
ढिंढूई गांव की पूजा का विवाह बागपत के रहने वाले विशेष से तय हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और बागपत से परिवार समेत पहुंच कर शादी की रस्में नहीं भाई। इस दौरान वीडियो शरद चंद्र शुक्ला ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह ऑडियो समाज कल्याण पवन कुमार राजेंद्र कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी केशव कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।