राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 की सफलता हेतु जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार अपर जिला जज की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर सुमित पवार अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैंक अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बैंक ऋण एनपीए जो राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्मिलित किए जा सकते हैं ऐसे मामलों का अधिक से अधिक चिन्हीकरण किया जाए ताकि लोगों को ऋण से छुटकारा मिले एवं बैंकों को एनपीए ऋण की धनराशि वापस दिलाई जा सके । बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी गोपाल शेखर झा समेत सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button