संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर मह्दहा में बैठक आयोजित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के अवसर पर सोमवार को साधन सहकारी समिति, मह्दहा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कृषि अधिकारी नीरज मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।बैठक में किसानों को सहकारी समितियों से मिलने वाले लाभों और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्रदान की गई। कृषि अधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि सहकारिता न केवल किसानों को सशक्त बनाने का कार्य करती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्थायी विकास में भी योगदान देती है। उन्होंने सहकारी समितियों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और कृषि को आधुनिक साधनों से जोड़ना है।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, सचिव गंगा प्रसाद मिश्रा, एडीओ अजय सिंह, कृषि अधिकारी नीरज मिश्रा, हरिशंकर पांडे, रमाकांत प्रधान, सूरज सिंह, दिनेश मिश्रा, राजा राम वर्मा समेत कई किसान उपस्थित रहे।’सहकारिता एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती है’— इस संदेश के साथ आयोजित इस बैठक में सहकारी समितियों की भूमिका को रेखांकित किया गया और उन्हें वैश्विक चुनौतियों से निपटने का प्रभावी समाधान बताया गया।