विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस से पहले कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न

30 अगस्त को मनाया जाएगा भव्य स्थापना दिवस

गांव लहरिया न्यूज / आसपुर देवसरा

पूरी दुनिया में हिंदुत्व की विचारधारा तथा भारतीय संस्कृति के संरक्षण और उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से बना संगठन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस को मनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियो ने एक बैठक पट्टी तहसील क्षेत्र के अमरगढ़ बाजार में स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित किया जहां पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे और स्थापना दिवस मनाने के लिए रणनीति बनाई ।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद सह समरसता प्रमुख संजय सिंह ने मौजूद लोगों को प्रबोधन देते हुए कहा कि आज सनातन धर्म और हिंदुत्व की रक्षा की बात विश्व हिंदू परिषद के जरिए पूरे विश्व में एक आंदोलन की तरह चलाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ नागेंद्र जी ने कहा कि आज से 50 साल पहले मुंबई में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के बाद से कई देशों में विश्व हिंदू परिषद का कार्य हो रहा है। संगठन मंत्री चंदन जी ने कहा कि स्थापना दिवस के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर के तन मन धन से हम सभी को स्थापना दिवस मनाने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसपुर देवसरा प्रखंड प्रमुख संजय जी, संदीप गुप्ता, विमलेश पांडे, अरविंद मिश्रा, विनय मिश्रा, रितेश मिश्रा, अभिषेक तिवारी, अरुण शुक्ला अंकित सरोज, शारदा उपाध्याय, सहित कई लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में यह निर्धारित किया गया की स्थापना दिवस 30 अगस्त को मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button