कोतवाल के फरमान के खिलाफ, होली पर डीजे बजाए जाने को लेकर SDM पट्टी को सौंपा ज्ञापन

भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) ने उप जिलाधिकारी पट्टी को सौंपा ज्ञापन, होली पर डीजे बजाए जाने को लेकर की मांग

अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया न्यूज 

पट्टी कोतवाल द्वारा शनिवार को होली पर डीजे के प्रयोग किए जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे डीजे संचालकों के अनुसार उनको कड़े निर्देश दिए गए थे कि यदि होली पर डीजे बुक करते हैं तो उनका डीजे जप्त कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । कोतवाल के इस आदेश के खिलाफ भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सक्षम सिंह योगी ने हिंदू जन भावनाओं एवं डीजे संचालकों के व्यापार को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से डीजे बजाए जाने की अनुमति को लेकर उपजिलाधिकारी पट्टी को ज्ञापन सौंपा। SDM ने इस पर आश्वासन दिया कि वो नई नोटिस जल्द जारी करेंगे। तब जाकर भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के लोग माने । इस मौके पर सक्षम सिंह योगी के साथ आदित्य प्रताप सिंह, अनुज सिंह, केतन,अश्मित, आयुष,राज पांडे, देव,अक्षत जयसवाल समेत तमाम युवा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button