मेला गेट के समीप लगी दुकान ना हटवाने को लेकर, मेला कमेटी के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
24 नवंबर से शुरू है पट्टी का मेला
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी के मेला गेट के अंदर कुछ दुकानें हैं जो सड़क के बगल रखकर अपनी दुकान चलाते हैं उससे अपना जीवन यापन करते हैं गांव लहरिया से बातचीत में दुकानदारों ने बताया की मेले की वजह से उनका दुकान हटवाया जाता है और उसी स्थान पर दूसरा दुकान लगवाया जाता है और उनसे रामलीला समिति की पर्ची काटी जाती है। दुकानदारों का कहना है कि जो रामलीला समिति की पर्ची काटी है वह पर्ची हम भी कटवाने को तैयार हैं और जो दुकाने यहां लगती हैं वह दुकान का स्थान मेला के अंदर कर दें जिससे हम लोगों की रोजी-रोटी खराब ना हो और दुकान हटाने में काफी लोगों को चोट भी लग जाती है जिससे काफी समस्या होती है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष ने क्या कहा
मेला कमेटी के अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल ने पहले तो साफ इनकार कर दिये कहे कि दुकान तो हटाना ही पड़ेगा फिर दुकानदारों की समस्या को समझते हुए कहे कि राम प्रकाश जो वहां की पर्ची काटते हैं और अनिल खंडेलवाल से बात कर लीजिए अगर वह लोग मेले में आए हुए दुकानदारों को स्थान सुनिश्चित कर देते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।
रामप्रकाश जायसवाल ने क्या कहा
मेला कमेटी के अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल के आदेश अनुसार जब दुकानदारों ने राम प्रकाश से बात किया तो उन्होंने कहा कि जो हमारे अध्यक्ष जी कहेंगे वही हम लोग करेंगे जिस प्रकार कोतवाल सिपाही को आदेश देते हैं और सिपाही कार्य करते हैं उसी प्रकार वह कोतवाल हैं हम लोग सिपाही हैं जितना वह कहेंगे उतना ही हम लोग करेंगे।
अनिल खंडेलवाल ने क्या कहा
दुकानदारों ने जब अनिल खंडेलवाल से बात किया और अपनी समस्याओं को बताया तो उन्होंने कहा की अगर अध्यक्ष जी दुकानदार को भेज रहे हैं तो हमारे पास स्थान पर्याप्त है हम स्थान सुनिश्चित कर देंगे।