ग्रामसभा कुकुवार में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा मिनी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ जिले के विकास खंड पट्टी के ग्रामसभा कुकुवार में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा एक मिनी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, लखनऊ के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य कैंप के दौरान एचआईवी, एसटीआई (यौन संचारित रोग) सहित सामान्य बीमारियों की जांच, परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एचआईवी और एसटीआई की जांच किट्स के माध्यम से टेस्ट किए और रोगियों को आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया।
एसएसके प्रबंधक अमित कुमार सरकार ने बताया कि संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के तहत अब एक ही स्थान पर एचआईवी, टीबी, एसटीआई, हेपेटाइटिस बी व सी जैसी बीमारियों की जांच, परामर्श एवं दवाइयों की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा, जांच के बाद 18 माह तक मरीजों का फॉलोअप भी किया जाएगा ताकि नेगेटिव व्यक्ति नेगेटिव ही रहे और पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सके।
इस अवसर पर परामर्शदाता राहुल यादव ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे इस स्वास्थ्य कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।कैंप मे डॉ. अखिलेश जायसवाल डॉ.सलमा अजीज (एलएमओ)डॉ. बुशरा अनवर (एलएमओ)डॉ. राम कुमार सिंह (एमओ)डॉ. नागेंद्र यादव (फिजिशियन)के साथ ही स्वास्थ्य टीम में रूबी सिंह, अनीता (एएनएम), मुहम्मद सर्वर, मो. वसीम सिद्दीकी, अरुण कुमार, आशा देवी, मालती संगीता देवी, सुमन देवी, कर्म देवी, सुमन मिश्रा, प्रिया पांडेय, अर्चना श्रीवास्तव, इंद्र प्रताप सिंह, बसंत लाल पांडे, प्रशांत सिंह, राजेश पांडे, सोना देवी, आरती पांडेय, और अंतिमा उपस्थित रहे।