कुकर्मी सिपाही विकास यादव को पहले ग्रामीणों ने पीटा, अब एस.पी. ने किया निलंबित
आपत्तिजनक स्थित में युवती के साथ पकड़ा गया था सिपाही गाँव लहरिया न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
गाँव लहरिया न्यूज/बाबूगंज/अंतू
खबर का असर : अंतू थाने के सिपाही के करतूत से विभाग को सर्मशार होना पड़़ा है। थाने के बाबूगंज बाजार में बुुद्धवार को सिपाही विकास यादव बंद कमरे में युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था। जानकारी पर ग्रामीणों ने सिपाही को बंधक बनाते हुए उसे जमकर पीटा। साथ रहा हमराही मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहंची अंतू पुलिस ने बंधक बनाए गये सिपाही को मुक्त कराया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इस मामले में जॉच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। एसएसपी ने प्रकरण की तत्काल जॉच की तो मामले में सिपाही विकास यादव की भूमिका संदिग्ध पाई गई। एएसपी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने थाने में तैनात सिपाही विकास यादव को निलंबित कर दिया और विकागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।