बदमाशो ने ड्यूटी से घर जा रहे पीआरडी जवान को मारी गोली
प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया
गाँव लहरिया न्यूज / सुल्तानपुर
रविवार को स्थानीय थाने पर ड्यूटी करके रणजीत तिवारी पुत्र जय प्रकाश घर सरकौडा अपने घर जा रहा था, रात साढ़े 9 बजे के करीब जैसे ही गांव के पास पहुंचा तभी पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशो ने फायर झोंक दिया, दो गोली लगने से पीआरडी जवान घायल हो गया, आनन फानन में राहगीरों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जवान की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.