बांग्लादेशी दूतवास के बाहर से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल भैया’ पुलिस हिरासत में

जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के समर्थकों के साथ बांग्लादेशी दूतावास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे गोपाल जी

गाँव लहरिया न्यूज़/दिल्ली

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में बांग्लादेश दूतावास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। इस प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल भैया’ कर रहे थे। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश भवन से हिरासत में ले लिया और बवाना थाने भेज दिया। यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया बताया जा रहा है। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान जनसत्ता दल के युवा नेता दिनेश तिवारी ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है और हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी मांगों को दोहराया है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button