बेटे की मौत का राज़ जानने को संघर्ष कर रही माँ, डीएम के आदेश के बावजूद पुलिस कर रही आनाकानी
कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम करने का डीएम ने दिया आदेश
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कंधई थाना क्षेत्र के बिबियाकरनपुर गांव निवासी उर्मिला देवी ने जिलाधिकारी के न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसके पुत्र राकेश कुमार की हत्या उसके ससुराल के लोगों ने 2 वर्ष पूर्व अपने घर बुलाकर कर दी। और शव को खेत में फेंक दिया ।पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित की नहीं की और शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम नहीं करवाया। इतना नहीं बिना परिवारीजनों को सूचना दिए ससुराल पक्ष के लोगों को ही बेटे के शव को सौंप दिया। जिसमें उन लोगों ने आनन फानन में गड्ढा खोदकर उसे दफन कर दिया। उर्मिला देवी ने इस बारे में मुकदमा दर्ज करवाया इसके बाद पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में फाइनल रिपोर्ट लगाकर भेज दी गई। न्यायालय में मृतक राकेश कुमार की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को खुदवाने का प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण को सुना और उन्होंने आदेश दिया कि 2 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो गया है, लेकिन यह उर्मिला देवी का हक बनता है कि वह मृतक के शव को खुदवाकर पोस्टमार्टम कराकर सही तथ्य जान सके ।ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने एसडीएम, सीओ को आदेश दिया कि दफन शव को निकलवा कर फिर से पोस्टमार्टम हाउस भेजना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि चिकित्सकों के पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम करना सुनिश्चित करें। थाना अध्यक्ष कंधई को भी उन्होंने निर्देश दिया कि मृतक राकेश कुमार के परिजनों और उसकी मां की उपस्थिति में नियमानुसार यह कार्रवाई संपन्न कराई जाए। इस बारे में उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी की कार्यवाही से प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा तफरी की स्थिति देखी जा रही है ।इधर उर्मिला देवी का आरोप है कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी पुलिस उसके बेटे के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम भेजने में आनाकानी कर रही है। पूरे प्रकरण को लेकर उसने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।