मोती सिंह की पहल पर निकला हल, सुलझ गया दूकान कब्जाने का मुद्दा 

ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और बबलू पाण्डेय लगे गले, मिलाया हाथ

गाँव लहरिया न्यूज

पट्टी नगर पंचायत में दूकान कब्जाने के विवाद का आज पटाक्षेप हो गया. गाँव लहरिया न्यूज ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और सिर्फ उठाया ही नहीं था लगातार दोनों पक्षों से संपर्क में भी था और वाजिब सवाल कर रहा था.मामले में तल्खी बढ़ गयी थी. समाजिक सौहार्द बिगड़ने तक की नौबत आ गयी थी. लेकिन आज एक ऐसा मोड़ आया जिसमें पट्टी के सबसे विवधित मुद्दे का समाधान हो गया.

मोती सिंह के हस्तक्षेप के बाद बन गयी बात

सूबे के कद्दावर भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह तक जब ये बात पहुची तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया और जो भी मामले थे उनको परिवार के मुखिया की तरह सुलझा दिया. गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा पट्टी मुझे जान से भी प्यारी है बबलू और सुशील दोनों मेरे अपने हैं और प्रिय है मैंने दोनों को प्रेम व्यवहार से रहने को कहा और समझाया.

कोतवाल नन्दलाल सिंह ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, नहीं होने दिया विवाद

एक वक्त ऐसा था जब ये लग रहा था की पट्टी का सामाजिक सौहार्द बिगड़ जायेगा. मामला लगातार उलझता ही जा रहा था. कुछ सामजिक संगठन धरना प्रदर्सन की बात कर रहे थे लेकिन ऐसे में पट्टी कोतवाल नन्दलाल सिंह ने बहुत सूझ बूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों को काबू करने में कामयाब रहे नतीजतन मामले का हल निकल आया.

सुलह का साक्षी बना गाँव लहरिया

विवादित मुद्दे में हुए इस सुलह का साक्षी गाँव लहरिया बना. मुद्दे को उठाने से लेकर समाधान होने तक हर खबर गाँव लहरिया ने प्रकशित की. सुलह के अवसर पर ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह और पूर्व प्रधान विनोद कुमार पाण्डेय उर्फ़ बबलू पाण्डेय ने गाँव लहरिया से ख़ास बात चीत की. क्या कुछ कहा आप भी देखें एक्सक्लूजिव रिपोर्ट …..

 

Related Articles

Back to top button