जिले में मोती सिंह की बादशाहत बरकरार बेटे को बनाया निर्विरोध अध्यक्ष
राजीव प्रताप सिंह उर्फ़ नंदन बने निर्विरोध को-ऑपरेटिव अध्यक्ष
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
पिछले कई बार से जिले के सहकारी बैंक सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर पूर्व मंत्री के परिवार का कब्जा रहा है । पूर्व मंत्री मोती सिंह के भतीजे पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप सिंह बाले के निधन के बाद पहली बार राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था जिनके कार्यकाल में ही घाटे में चल रही सहकारी बैंक पहली बार फायदे मे आई ।
राजीव प्रताप सिंह उर्फ़ नंदन बने निर्विरोध को-ऑपरेटिव अध्यक्ष बनाकर पूर्व मंत्री मोती सिंह ने दिखाई ताकत
बताते चलें कि मंगरौरा विकास खण्ड के ब्लॉक प्रमुख भी हैं राजीव प्रताप सिंह नंदन । गौरतलब है कि उक्त पद पर राज भैया सहित प्रमोद तिवारी जैसे जनपद के क्षत्रपों के भी नजर रहती है किंतु मौजूदा हालातों ने पूर्व मंत्री इन सभी पर बहुत भारी पड़ते दिखे हैं ।
समर्थकों का हुजूम उमड़ा
चुनाव की सूचना पर मोती सिंह के समर्थकों का हुजूम आज उनके आवास पर उमड़ पड़ा । मुख्य रूप से समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारियों सहित राजीव प्रताप सिंह के भी युवा समर्थकों की भीड़ सुबह से ही आवास पर उमड़ पड़ी ।
पट्टी में लगा पोस्टर
पूर्व मंत्री के गृह क्षेत्र पट्टी में औपचारिक घोषणा से पूर्व ही उत्साहित समर्थको ने पोस्टर लगाकर अपनी खुशहाली जाहिर की।