सांसद डॉ. एस.पी. सिंह पटेल ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत, जनता से किया संवाद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. एस.पी. सिंह पटेल ने आज सदर विधानसभा स्थित भगवा चुंगी निकट अब्दुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

इसके उपरांत पट्टी विधानसभा के ग्राम महदहा में भीषण आग से क्षतिग्रस्त हुए घरों का निरीक्षण करते हुए प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की। सांसद डॉ. पटेल लालमणि वर्मा के निवास पर भी पहुंचे।इसी क्रम में पट्टी विधानसभा के सारडीह और सैफाबाद में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में भी सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्राम उमरा में सुरेश यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।लावेडा गांव में लहरी यादव के आवास पर आयोजित रामायण पाठ में सम्मिलित हुए।ग्राम रमईपुर नेवाडा में महावीर वर्मा, ग्राम परसद में संजय पटेल, ग्राम बहुता में चंद्रेश पटेल व मोहम्मद वाहिद, तथा ग्राम राम नगर में सीताराम जी के आवास पर पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर जनसमस्याओं को सुना।

Related Articles

Back to top button