प्रतापगढ़ दौरे पर सांसद डॉ. एस. पी. सिंह पटेल, जनता से मिले और समस्याओं का लिया संज्ञान

विधायक राम सिंह पटेल भी रहे उपस्थित

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

 लोकसभा सांसद डॉ. एस. पी. सिंह पटेल का प्रतापगढ़ का एक दिवसीय दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया और स्थानीय जनता की समस्याओं की जानकारी ली। उनके साथ विधायक राम सिंह पटेल, बीएल वर्मा (सांसद प्रतिनिधि), आशुतोष पांडे (जिला उपाध्यक्ष), जितेन सिंह एडवोकेट (निजी सचिव सांसद), प्रेम पटेल, राम सिंह राणा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।सांसद  ने सबसे पहले अपने निजी आवास/कार्यालय में आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद वे बाबा बेलखरनाथ धाम, दिलीपपुर बाजार में आयोजित जन जागरण पीडीए पंचायत में शामिल हुए और उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक किया।इसके पश्चात रामपुर आधारगंज पहुंचकर उन्होंने स्थानीय जनता से भेंट की और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। दौरे के अंतिम चरण में उन्होंने सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव में भाग लिया, जहां उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। सांसद डॉ. एस. पी. सिंह पटेल ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button