रूठो को मनाने पहुंचे सांसद संगमलाल
पूरेवंशीधर ग्राम सभा मे दिखा सांसद के विरोध का असर
गांव लहरिया न्यूज / पट्टी
लोकसभा चुनाव के बिगुल बजते ही, प्रतापगढ़ का सियासी बाजार गर्म हो गया हैं |
ऐसे में गांव लहरिया न्यूज गांव – गांव जाकर जनता की आवाज बन रही हैं, जनप्रतिनिधि के प्रति मतदाताओं की जो नराजगी हैं, वो दिखाने और सुनाने को प्रयासरत हैं |
ऐसे में बीते दिनों सर्वेक्षण के दौरान गांव लहरिया न्यूज पूरेबंशीधर गांव पहुंची थी, जहां पर क्षेत्र के युवाओं व बुजुर्गो ने प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद प्रत्याशी घोषित हुए संगमलाल गुप्ता का जमकर विरोध किया था |
पूरेवंशीधर ग्राम सभा मे दिखा सांसद के विरोध का असर
गांव लहरिया न्यूज के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया गया था, जिसके परिणाम स्वरुप सांसद संगम लाल गुप्ता गुरुवार की सुबह अचानक गाँव के लोगो को मंनाने के प्रयास मे ग्रामसभा पूरेवंशीधर के परशुराम चौराहे पर उपस्थित लोगो के बीच पहुंचकर, उनकी नाराजगी का सम्मान किया, इसी बीच ग्राम सभा के लोगो ने उनके नैतिक जिम्मेदारियों से उन्हें अवगत कराया और उनके द्वारा किये गए एक – एक काम का व्यौरा माँगा, सांसद ने सरलता से अपने विकास कार्यों का विवरण देते हुए, अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए कहा की नाराजगी अपनों से ही होती हैं, आप सभी मेरे अपने हैं |
सांसद के आगमन पर तर्क करते हुए नर्मदा प्रसाद पाण्डेय ने कहा आइये कम से कम आज आपको सामने देखा लिया क्योंकि आजतक अख़बार और फोटो मे ही देखा था |
इस दौरान ग्रामसभा के कोटेदार विजयनाथ पाण्डेय , रमेश पाण्डेय , जीतेन्द्र पाण्डेय (बच्चा ),रविकांत शुक्ला संतोष पाण्डेय ,अशोक पाण्डेय , गुड्डू पाण्डेय , अलोक शुक्ला ,कृष्णा पाण्डेय, स्वतंत्र पाण्डेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय ,राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय , प्रिंस ,मौर्या शिवम् मौर्या , राम लवट धुरिया , आदि लोग मौजूद रहे |