बेल्हा चिलबिला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग, सांसद एसपी सिंह पटेल ने उठाया मुद्दा

प्रतापगढ़। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर सांसद एसपी सिंह पटेल ने संसद सत्र में बेल्हा चिलबिला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई। उन्होंने रेल मंत्री से इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके और स्थानीय विकास को गति मिले।सांसद के इस प्रयास से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय नागरिकों ने उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।जनता का कहना है कि यदि प्रमुख ट्रेनों का ठहराव बेल्हा चिलबिला स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाता है, तो इससे न केवल यात्रा सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा। अब सभी की नजरें रेलवे मंत्रालय के निर्णय पर टिकी हैं।

 

Related Articles

Back to top button