हत्याकांड अपडेट: हत्यारों की धरकपड़ को ताबड़तोड़ छापेमारी
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर के रायपुर रोड पर रहने वाले मो०नईम आज सुबह जब बच्चों को छोड़ने स्कूल जा रहे थे तो उस वक्त सुबह के लगभग 9:00 बजे उनकी गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई ।
कैसे हुई वरदात
चश्मदीदों के मुताबिक तीन लोग थे और पैदल थे जिन्होंने बाइक संभवतः थोड़ी दूर खड़ी की हुई थी, पैदल आए और रोक कर बात करने में लगे इतने में तमंचा निकाल कर फायर कर दिया, और नगर पंचायत कार्यालय की तरफ भाग निकले।
एक्शन में सतपाल अंतिल की पुलिस
वारदात के बाद से ही प्रतापगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल पूरे मामले की कमान हाथ में लेकर हत्यारों की गिरफ़्तारी को लेकर ताबतोड़ छापमारी शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो पुलिस हत्यारों के बेहद करीब है और जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है।