प्रतापगढ़: होटल में युवती की हत्या, प्रेमी फरार – जांच में जुटी पुलिस

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ के नया मॉल गोदाम क्षेत्र में स्थित एक होटल में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष अश्वनी सोनी के स्वामित्व वाले इस होटल में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवती अपने प्रेमी के साथ सुबह से होटल में ठहरी थी।
कमरे में मिला शव, प्रेमी पर हत्या का शक
देर शाम होटल स्टाफ ने जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला देखा तो पुलिस को सूचना दी। कमरे में दाखिल होने पर युवती मृत अवस्था में पाई गई। पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या दुपट्टे से गला कसकर की गई है। वहीं युवती का प्रेमी फरार बताया जा रहा है, जिस पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में दबिश दे रही है।