हत्याकांड अपडेट : हत्या के विरोध में पट्टी बंद
पट्टी में बाईपास पर दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या से नगर में भारी रोष, व्यापार मंडल ने की नगर बंद की घोषणा
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर के रायपुर रोड पर रहने वाले मो०नईम आज सुबह जब बच्चों को छोड़ने स्कूल जा रहे थे तो उस वक्त सुबह के लगभग 9:00 बजे उनकी गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई । चिंता का विषय है की पट्टी बाईपास मार्ग पर लगभग चौबीस घंटे वाहनों का आवगामन रहता है यह व्यस्ततम सड़कों में से एक है । जब घटना हुई उस वक्त भी आसपास की दुकानों पर लोग मौजूद थे लेकिन इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते घटना को अंजाम दे दिया गया ।
चश्मदीदों के मुताबिक तीन लोग थे और पैदल थे जिन्होंने बाइक संभवतः थोड़ी दूर खड़ी की हुई थी, पैदल आए और रोक कर बात करने में लगे इतने में तमंचा निकाल कर फायर कर दिया, और नगर पंचायत कार्यालय की तरफ भाग निकले । उनकी मौके पर ही मौत हो गई । फिलहाल बॉडी सीएचसी पट्टी में है ।
बेहद सरल स्वभाव के थे नईम, किसी से दुश्मनी नहीं
लोगों का कहना है कि मो० नईम बेहद सरल स्वभाव के थे तथा उनका किसी से आज तक कभी कोई विवाद नहीं था ।फिलहाल एसओजी की टीम मौके पर पंहुच गई है और मामले की जांच कर रही है ।