विटामिन ए बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक- नसीम अंसारी

तरुण_चेतना द्वारा प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के क्षेत्र में दलित व वंचित समुदाय की महिलाओं व बच्चो को डाबर का रियल मिक्स एवं गोवावा विटामिन बूस्ट जूस वितरित किया गया

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से जारी न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत तरुण_चेतना द्वारा प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के क्षेत्र में दलित व वंचित समुदाय की महिलाओं व बच्चो को डाबर का रियल मिक्स एवं गोवावा विटामिन बूस्ट जूस वितरित किया गया।न्यूट्रिशस सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुता में बैठक किया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम प्रभारी हकीम अंसारी ने बताया कि यह जूस विटामिन ए. विटामिन सी. विटामिन ई. से भरपूर है जो बच्चों के स्वास्थ्य लिए बहुत ही लाभदायक है।

तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विटामिन ए बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।विटामिन ए से आंखों की रोशनी बढ़ती है तथा त्वचा और फेफड़े को भी स्वस्थ रखता है और हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत बनता है। विटामिन सी हमारे दांतों और मसूड़े को स्वस्थ रखता है घाव एवं जलन को भी ठीक करता है भरपूर मात्रा में आयरन को भी अवशोषित करने में सहायक होता है। एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है। श्री अंसारी ने कहा कि हमारे शरीर के लिए विटामिन ए. सी. ई. बहुत ही महत्वपूर्ण है। अंत में सभी लोगों को जूस वितरित किया गया है।जिसमे शकुंतला, मंजू, श्याम शंकर शुक्ला, अच्छेलाल बिंद, मोहित, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button