कमान सँभालते ही एक्शन में नए कोतवाल ‘अवन कुमार दीक्षित’

पट्टी में "दीक्षित इफेक्ट" की चर्चा जोरों पर है।

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी कोतवाली में ताज़ा तैनात हुए कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने कमान सँभालते ही अपने तेवर से साफ कर दिया है – अब कोतवाली क्षेत्र में नहीं चलेगा कोई भी अवैध धंधा। सूत्रों की मानें तो अब पेड़ों का अवैध कटान, गुमटियों पर खुलेआम पेट्रोल बिक्री, गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग, और मोटरसाइकिलों में धड़ल्ले से लग रहे मॉडिफाइड साइलेंसर—इन सभी पर कोतवाल की नजर टेढ़ी हो चुकी है। कोतवाल दीक्षित ने चेताया है, “अब कानून का हंटर चलेगा, जो भी नियम तोड़ेगा, वह सीधे हंटर की ज़द में आएगा।”ट्रिपल राइडिंग से लेकर बिना सत्यापन दौड़ते ई-रिक्शा और ऑटो तक, हर छोटी-बड़ी लापरवाही पर अब पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी।गाँव लहरिया के रिपोर्टर से बातचीत में कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने आम जनता को साफ संदेश देते हुए कहा, “अगर कोई पीड़ित है, तो उसे किसी दलाल या मीडिएटर के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं। सीधे थाने आएं, हम सुनेंगे और तुरंत कार्रवाई होगी।”पट्टी क्षेत्र की जनता को जहां एक ओर इस सख्त रुख से राहत की उम्मीद है, वहीं गैरकानूनी कामों में लिप्त लोगों की अब खैर नहीं।अब देखना यह है कि कोतवाल साहब का यह एक्शन लंबे समय तक ऐसे ही बना रहता है या नहीं— फिलहाल पट्टी में “दीक्षित इफेक्ट” की चर्चा जोरों पर है।

Related Articles

Back to top button