61 किलो गांजा के साथ कुख्यात अपराधी लोहा यादव गिरफ्तार

एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व थाना पट्टी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गुरुवार को थाना पट्टी पुलिस और एएनटीएफ लखनऊ यूनिट की संयुक्त टीम ने 61 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ अन्तर्जनपदीय कुख्यात अपराधी लोहा यादव को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी थाना पट्टी क्षेत्र के ग्राम लबेदा के पास चेकिंग के दौरान हुई। अभियुक्त के पास से दो बोरियों में कुल 61 किलोग्राम अवैध गांजा तथा एक पेनड्राइव बरामद हुई। अभियुक्त लोहा यादव पुत्र स्व. राजबहादुर यादव निवासी ग्राम लबेदा, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष बताया गया है।

अभियुक्त के विरुद्ध प्रतापगढ़, जौनपुर व सुल्तानपुर जनपदों के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में लगभग 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आयुध अधिनियम, आबकारी अधिनियम सहित कई अन्य संगीन मामले शामिल हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पट्टी के नेतृत्व में निरीक्षक दर्शन यादव तथा उनकी टीम और एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम सक्रिय रही। बरामद गांजा को कब्जे में लेकर थाना पट्टी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button