अब पता चलेगा बेटे की मौत का राज़, दुःखियारी माँ की फ़रियाद पर जिलाधिकारी ने दिया था क़ब्र खोद कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश

दो वर्ष बाद कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कधंई थाना क्षेत्र के बिबिया करन पुर गांव का मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

एक दुःखियारी माँ की फ़रियाद आखिरकार रंग लाई। अब मौत के दो वर्ष बाद क़ब्र से लाश निकाल कर पोस्टमार्टम होगा और मौत का राज़ खुलेगा। आपको बता दें कि 27 अप्रैल 2022 को ससुराल गए युवक की मौत हो गई थी। ससुराल वालों ने आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम कराए और परिवार को सूचना दिए शव को गांव के पास खेत में फेंक कर भाग गए कंधई थाना क्षेत्र के बिबिया करन पुर गांव निवासी राकेश कुमार अपनी ससुराल कोहंडौर थाना क्षेत्र के हरदोई गांव स्वामी नाथ के यहा वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था दो दिन तक वापस न लौटने पर परिजनों ने पता किया तो मामला कुछ और निकला राकेश कुमार की पत्नी ज्योति भी इस मामले में कुछ नहीं बोला था।मां उर्मिला देवी की तहरीर पर दो महीने तक कधंई पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। मां उर्मिला देवी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया 156/3 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। मां उर्मिला देवी लगातार अधिकारीयों के चौखट पर गुहार लगाती रही।25 म ई 2024 को जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए बेटे के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। जिला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन पट्टी क्षेत्राधिकारी को आदेश दिया कि शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए। एक मही 27 दिन बाद तहसीलदार पट्टी पवन कुमार की अगुवाई में एस ओ कधंई अवन कुमार दीक्षित दो चौकी प्रभारी दीवानगंज बिजहरा को लेकर सुबह दस बजे बिबिया करन पुर गांव स्थित कब्रिस्तान में शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।इस दौरान चौकी प्रभारी दीवानगंज दिनेश सिंह चौकी प्रभारी बिजहरा राम अवतार ग्राम प्रधान श्यामा देवी,राजू तिवारी, अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव, रामू सरोज सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

गाँव लहरिया कार्यालय आकर माँ ने गुहार लगाई थी और गाँव लहरिया ने प्रमुखता से मुद्दा भी उठाया था देखें वीडिओ…

 

Related Articles

Back to top button