अब बिजली चोरी पर लगेगा पूर्णविराम, प्री पेड स्मार्टमीटर लगना शुरू
बिलिंग से सम्बंधित समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
विद्युत उपभोक्ताओं के घरों वा दुकानों में लगे पुराने मीटरों के स्थान पर नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान का शुभारंभ हो गया है। JMR कंपनी ने पट्टी में स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा लिया हुआ है। बुधवार को नगर के सधईपुर वार्ड से मीटर लगाने का काम शुरू हुआ सबसे पहले फिरोज खान के यहाँ स्मार्ट मीटर लगाया गया। इस दौरान एस.डी.ओ बी.प्रसाद, जे.ई.जय राज राजपूत, कम्पनी के सुपरवाइजर मनोज कुमार, शैलेश सिंह उपस्थित रहे।
प्री पेड़ होगा स्मार्ट मीटर, रिचार्ज टैरिफ़ से होगी विधुत अपूर्ती
नगर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को जैसे फोन रिचार्ज करवाते है वैसे ही बिजली पाने के लिए रिचार्ज टैरिफ करवाना होगा रिचार्ज समाप्त होते ही समाप्त होते ही विद्युत आपूर्ति स्वत: कट जाएगी। गाँव लहरिया रिपोर्टर से बातचीत के दौरान जे ई जय राज राजपूत ने बताया कि अभियान के अंतर्गत कार्पोरेशन निर्बाध विद्युत आपूर्ति की ओर आगे बढ़ेगा वहीं बकाया वसूली में लगने वाले संसाधनों एवं श्रम की बचत होगी। फिलहाल अभी स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर की तरह ही काम करेंगे अभी रिचार्ज वाली व्यवस्था शुरू नहीं हुई है ।