फ़िल्मी दुनिया ने पट्टी की बिटिया के अभिनय को सराहा
रमईपुर दिशनी गाँव की रहने वाली आरती दूबे उर्फ़ प्रिंसी को मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फ़िल्मी दुनिया के दिग्गजों ने सम्मानित किया
गाँव लहरिया न्यूज़ /डेस्क
पट्टी के रमईपुर दिशनी गाँव की रहने वाली आरती दूबे उर्फ़ प्रिंसी को मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फ़िल्मी दुनिया के दिग्गजों ने सम्मानित किया। आपको बता दें ने एड फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुवात की और बिटिया का रुख देख कर मा कंचन दूबे और पिता प्रदीप दूबे के सहयोग से प्रिन्सी म्यूजिक एल्बम, विज्ञापन के साथ साथ एक शार्ट फिल्म में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। बिटिया के सम्मान की सूचना देते हुए गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान पिता प्रदीप दूबे ने बताया कि प्रिंसी को यें अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री कें तीन बड़े दिग्गजों कें हाथों मिला जिनमें धीरज कुमार (जिनका सीरिअल *ॐ नमः शिवाय दूरदर्शन पे हमने बचपन में देखा और जिन्हें इंडस्ट्री में भक्ति फिल्में और सीरिअल का किंग कहा जाता हैं)।टीनू वर्मा (खुदा गवाह से लेके गदर 2 में एक्शन देने वाले बॉलीवूड कें सबसे बड़े एक्शन डाइरेक्टर)। विजय बेनेडिक्ट (मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर कें गाने *जिमी जिमी* से इंडस्ट्री में पहला कदम रखने वाले ना जाने कितने हिट गाने दिये) ये सब देवाधिदेव महादेव और आप सबके आशीर्वाद कें बिना मुमकिन नहीं था जिसकी वजह से इतने बड़े लोंगों कें हाथों उसे अवॉर्ड मिला।
देखें वीडिओ…
देखें सम्बंधित ख़बर….
रमईपुर दिशनी गाँव की बिटिया की बम्बई से रिलीज होने वाली हैं ‘फिल्म’ आप देखेंगे नहीं ?